बलिया - गडे धन के लालच में किया बालक की बलि देने का प्रयास
बलिया 16 अप्रैल 2016. बलिया थाना क्षेत्र के एक चारदिवारी से घिरे बागीचे में आठ वर्षीय बालक के बलि चढ़ाने के असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि थानाध्यक्ष ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में पहुंचे तांत्रिकों ने मनियर कस्बे के एक गुप्ता परिवार के घर पूजा-पाठ एवं अनुष्ठान कराया तथा गुप्ता परिवार को बताया कि आपके घर की जमीन में धन है। उसे हम बाहर निकाल देंगे।
इसके लिए तांत्रिकों द्वारा पूजा-पाठ किया गया। पड़ोस के एक अन्य परिवार के आठ वर्षीय बालक को चाहरदिवारी से घिरे बागीचे में ले जाकर अनुष्ठान होने लगा। इसी बीच एक तांत्रिक आम का पत्ता तोड़ने गया। तब तक किसी प्रकार मौका पाकर बालक भाग निकला। बालक के शरीर पर इत्र का छिड़काव किया गया था। बालक ने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बतायी। बालक के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक तांत्रित फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपी गुप्ता परिवार को थाने लायी और पूछताछ करके छोड़ दिया।
इसके लिए तांत्रिकों द्वारा पूजा-पाठ किया गया। पड़ोस के एक अन्य परिवार के आठ वर्षीय बालक को चाहरदिवारी से घिरे बागीचे में ले जाकर अनुष्ठान होने लगा। इसी बीच एक तांत्रिक आम का पत्ता तोड़ने गया। तब तक किसी प्रकार मौका पाकर बालक भाग निकला। बालक के शरीर पर इत्र का छिड़काव किया गया था। बालक ने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बतायी। बालक के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक तांत्रित फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपी गुप्ता परिवार को थाने लायी और पूछताछ करके छोड़ दिया।