देवरिया में कैदियों ने किया बवाल, जेल अधीक्षक को दौड़ाया
देवरिया, 26 अप्रैल 2016 (IMNB). जिला कारागार देवरिया में मंगलवार
की सुबह करीब सात बजे परेड के दौरान किसी बात को लेकर कैदी भड़क गए।
उन्होंने मौके पर पहुंचे जेल अधीक्षक रंगबहादुर पटेल को दौड़ा लिया। जेल
अधीक्षक ने इसकी जानकारी डीएम अनिता श्रीवास्तव और एसपी प्रभाकर चौधरी को
दी।
सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी भारी फोर्स के साथ जेल में पहुंचे। चार
थानों की पुलिस,पीएसी और करीब पांच सौ रिक्रूट बुला लिए गए हैं। मिली
जानकारी के अनुसार कैदियों ने बैरकों पर कब्जा कर लिया है। उनको नियंत्रित
करने के लिए फायरिंग की भी आवाजें जेल के अंदर से आ रही हैं। दूसरी तरफ
कैदियों का शोर भी सुनाई पड़ रहा है। कैदी किस बात को लेकर नाराज हैं इसके
बारे में जिला अथवा जेल प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।