कानपुर - डीएम और एसएसपी ने बैठक कर सुनी जनता की समस्याएं
कानपुर 29 अप्रैल 2016 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बुधवार को गंगपुर चकबदा ब्लाॅक कल्याणपुर गांव में खुली बैठक लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। बैठक के दौरान गांव वालों ने बताया कि गांव में बिजली के तार जर्जर अवस्था में है। इस पर उन्होंने तत्काल तार सही कराने के लिए निर्देशित किया।
जानकारी के अनुसार उन्होंने पेयजल व्यवस्था के लिए गांव वालों से जानकारी की तो बताया गया कि 19 हैंडपम्प है जिसमें कइयों में गंदा पानी आ रहा है जिस पर उन्होंने तत्काल हैण्डपम्पों को सही कराने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों से कहा। उन्होंने गांव में तालाब खुदवाने के लिए भी निर्देशित किया और गांव का पानी उसमें डालने के लिए कहा ताकि वाटर लेवल सही हो सके और जानवरों को भी आसानी से पानी मिल सके। उन्होंने पेंशन के बारे में समीक्षा की तो पाया गया कि गांव में 35 लोगों को वृद्धा अवस्था पेंशन मिल रही है। 15 को विधवा पेंशन, 8 को विकलांग पेंशन मिल रही है। उन्होंने गांव में खुले में शौच न करने लिए लिए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि सभी गांव वाले जिनके यहाँ शौचायल नहीं बने है वे शौचालय बनवा लें और खुले में शौच न जायें। इस मौके पर कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार उन्होंने पेयजल व्यवस्था के लिए गांव वालों से जानकारी की तो बताया गया कि 19 हैंडपम्प है जिसमें कइयों में गंदा पानी आ रहा है जिस पर उन्होंने तत्काल हैण्डपम्पों को सही कराने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों से कहा। उन्होंने गांव में तालाब खुदवाने के लिए भी निर्देशित किया और गांव का पानी उसमें डालने के लिए कहा ताकि वाटर लेवल सही हो सके और जानवरों को भी आसानी से पानी मिल सके। उन्होंने पेंशन के बारे में समीक्षा की तो पाया गया कि गांव में 35 लोगों को वृद्धा अवस्था पेंशन मिल रही है। 15 को विधवा पेंशन, 8 को विकलांग पेंशन मिल रही है। उन्होंने गांव में खुले में शौच न करने लिए लिए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि सभी गांव वाले जिनके यहाँ शौचायल नहीं बने है वे शौचालय बनवा लें और खुले में शौच न जायें। इस मौके पर कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।