नीतीश में दम है तो संघ पर प्रतिबंध लगा दें : गिरिराज
बेतिया 20 अप्रैल 2016 (IMNB). केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह
ने कहा है कि संघ मुक्त भारत की बात कह रहे नीतीश कुमार में अगर दम है तो
वे बिहार में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दें। नीतीश कुमार राज्य
में महागठबंधन का आकार लने के बाद संघ पर हमलावर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री
बनने की चाहत में यह भूल रहे हैं कि संघ और भाजपा की की बैसाखी पर वे
राजनीति की इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
श्री सिंह बुधवार को चनपटिया में
हिन्दुस्तान से खास बातचीत में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लोहिया जी
कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते थे। आज उनके चेले नीतीश एवम् लालू
कांग्रेस युक्त भारत का राग अलाप रहे हैं। नीतीश कुमार पर घोर अवसरवादी
होने का आरोप लगाते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि कभी लालू जी को दिन रात कोसने
वाले नीतीश सिर्फ कुर्सी के लिए उनका प्रशस्ति गान गा रहे हैं।