चर्चित नेता कर रहा अवैध खनन का कारोबार, सीओ तथा एसडीएम ने किया जोरदार प्रहार
शाहजहाँपुर 20 अप्रैल 2016 (राजू मिश्रा). तथाकथित नेता जी के संरक्षण में चल रही अवैध मिट्टी भरी ट्राली को आज सीओ तथा एसडीएम जलालाबाद ने पकड़ कर ट्राली को सीज कर दिया। बीते एक महीने में सीओ आदेश कुमार त्यागी ने यह छठी ट्राली सीज की है। आरोप है कि एक चर्चित नेता जी के संरक्षण में लंबे समय से अवैध रेत तथा मिट्टी की ट्रालियां खुलेआम दिन दहाड़े चल रही हैं ।सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस कोतवाल चर्चित नेता से बहुत भय खाते हैं कि कहीं उक्त नेता गांव के भोले भाले किसानों को लाकर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करके उनको लाइन हाजिर न करवा दे। इसलिए उन्होंने उक्त चर्चित नेता को खुली छूट दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी महोदय की सख्ती के कारण एसडीएम वन्दना त्रिवेदी तथा सीओ आदेश कुमार त्यागी ने अवैध रेत तथा मिट्टी का काम करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज जब एसडीएम तथा सीओ किसी काम से जा रहे थे तो उन्होंने मुख्य चौराहे से मिट्टी भरी ट्राली को जाता देखकर जब उसको रुकवाने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर भगाने लगा लेकिन दोनों अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को भेजकर ट्राली पकड़वा ली और तुरंत सीज कर दी। इस दौरान मोहल्ला नौसारा निवासी सर्वेश पुत्र ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसी मोहल्ले का रमेश भागने में सफल रहा। पकड़ा गया व्यक्ति लंबे समय से एक चर्चित नेता जी के संरक्षण में अवैध रूप से रेत तथा मिट्टी खनन का काम कर रहा था।