शाहजहाँपुर - डीएम ने भावलखेड़ा के ग्राम चौड़ेरा में लगाई चौपाल
शाहजहाँपुर 29 April 2016. जिलाधिकारी ने आज भावलखेड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चौड़ेरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। गांव से काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्या रखते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र दिए। डीएम ने कहा खुले में शौच करने से बीमारियां फैलती हैं। उन्होंने बताया जो व्यक्ति अपने पास से शौचालय नही बन पायेगा। उसकी सहायता की जायेगी।
डीएम ने यह भी कहा कि नरेगा, मनरेगा में जो भी काम करेगा उसको 17400 रुपए दिए जाएंगे और कहा कि आज से पिछली पाँच वर्षीय तक का पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है और लेखपाल को निर्देश दिए गये हैं कि हर हफ्ते आकर गांव में जो भी समस्या है, लोगों से मिलकर उसका निस्तारण किया जाए। डीएम ने आँगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जमकर लताड़ लगाई और उनसे भविष्य में गलतियां न करने की चेतावनी दी। रोजगार सेवक व लेखपाल को चौड़ेरा में बना नाले पर अतिक्रमण मुक्त कराकर तुरंत नाले की सफाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि चौड़ेरा ग्राम में खेलकूद मैदान के लिए चीनी मिल का बना खेल मैदान ही गाँव वाले प्रयोग करेंगे। उन्होंने कोठी स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल बनवाने के निर्देश दिया।