बलिया में स्कार्पियों पलटने से दो की मौत, पांच गम्भीर
बलिया 20 अप्रैल 2016 (सुमित कुमार गुप्ता). नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी स्कार्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे वह पलट गयी। आस-पास के लोगों द्वारा स्कार्पियों में फंसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में घायल पांच अन्य की हालत गंभीर बनी रही, जिसमें एक की हालत को नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी विजय कुमार बिन्द के लड़के की बारात सोमवार को गाजीपुर जिले के जजपुरा गांव में गई थी। वहां से मंगलवार की सुबह स्कार्पियों बारातियों को लेकर बलिया आ रही थी कि रास्ते में लक्ष्मणपुर के पास अचानक स्कार्पियों का टायर फट गया। इससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसमें सहतवार कस्बा निवासी हरेराम सिंह उर्फ घुरा सिंह (40), महादनपुर निवासी अखिलेश कुमार (18), सोनू कुमार (18), दुबहर थाना क्षेत्र के बिन्द के छपरा निवासी सूरज कुमार (18),दशरथ प्रसाद (45), भुअर बिन्द (38), संजीत कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। यहां चालक हरेराम सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं उपचार के दौरान संजीत कुमार की भी मौत हो गई। चिकित्सकों ने अखिलेश की हालत गंभीर होने पर उसको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।