उत्तराखंड : सीएम रावत के स्टिंग मामले पर सुनवाई टली
नैनीताल, 02 अप्रैल 2016 (IMNB). हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई अगली सुनवाई तक के लिए टाल दी है। दिल्ली निवासी मनन शर्मा ने निजी टीवी चैनल द्वारा सीएम रहते हरीश रावत के स्टिंग की सीबीआई जांच को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की पहल की थी।
याचिका में हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने सहित उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की गई थी। लेकिन कोर्ट ने इसको स्वीकार नहीं किया। याचिकाकर्ता से याचिका में पूरे आधार व तथ्य के साथ पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद याचिका के शुक्रवार को स्वीकार होने की संभावना बनी हुई है।