Breaking News

जालौन - कस्‍बा कुठौंद में आयी फर्जी पत्रकारों की बाढ

जालौन 21 अप्रैल 2016 (महेश चन्‍द्र दीक्षित). औरैया जिले से नजदीक जनपद जालौन के कस्‍बा कुठौंद में इन दिनों फर्जी पत्रकारों की बाढ आयी हुयी है। जानकारी के अनुसार एक स्‍थानीय दुकान से एक तथाकथित साप्ताहिक अखबार प्रकाशित होता है और जो पैसे ले कर अवैध रूप से अयोग्‍य लोगों को पत्रकार बना रहा है। ये नव उत्‍पन्‍न पत्रकार जनता से लूट खसोट करते हैं।
जानकारी के अनुसार ये तथाकथित पत्रकार सरकारी कार्यालयों में रोब जमाते हैं, फ़ोन पर अपने को पत्रकार बता कर लोगों को ब्‍लैकमेल करके अवैध वसूली का व्यवसाय करते हैं। इसी प्रकार कई फर्जी पत्रकार हैं जो अपने को बडे बैनरों का पत्रकार बता कर जनता से लूट खसोट करते हैं। यहाँ तक कि थाने में भी अपने को नामचीन अखबार का पत्रकार बताते हैं। जब कि इसके पास किसी प्रेस का कार्ड नहीं है न ही ये किसी समाचार पत्र के अभिकर्ता हैं। ये लाेग ग्राम प्रधानों एवं पीड़ित व्यक्तियों से लूट खसोट करते हैं। क्षेत्र के कई सम्‍मानित पत्रकारों ने इस संदर्भ में प्रशासन से मांग की है कि फर्जी पत्रकारों की जांच कराके उचित कार्यवाही की जाये।