गोविन्द नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा लैपटाप चोर
कानपुर 26 मई 2016 (मोहित गुप्ता). गोविन्द नगर पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में पॉपुलर धर्मकांटा चौराहे पर संघन चेकिंग कर एक शातिर चोर को पकड़ा जिसके पास से 4 लेपटॉप बरामद हुये हैं। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम विनीत कुशवाहा पुत्र राजनारायण निवासी अकबरपुर झबैया थाना घाटमपुर बताया।
आरोपी ने बताया की वो सिक्योर लाइफ कम्पनी में जॉब करता था और मंहगे शौक और हाईफाई खर्चो ने उसे चोर बना दिया। पूछताछ में पता चला की अभियुक्त मीटिंग में खाली बैग ले कर जाता था और मौका देखते ही लैपटॉप से भरा बैग ले कर रफू चक्कर हो जाता था। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।