शाहजहाँपुर - गांव में घुसा मगरमच्छ पकडा गया
शाहजहाँपुर 29अप्रैल 2016 (ब्यूरो कार्यालय). क्षेत्र के गांव भरथौली के पास बह रही रामगंगा नदी से निकल कर गांव में घुसे अवयस्क मगरमच्छ को गांव वालों की मदद से काफी मश्ाक्कत के बाद पकड़ कर वन विभाग के कर्मचारियों ने वापस नदी मे डाल दिया ।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गांव के समीप बह रही रामगंगा नदी सें निकलकर लगभग चार फिट लम्बा मगरमच्छ भटकटते हुई एक किलो मीटर दूर भरथौली गांव के मढिया निवासी गाँधी के मकान में घुसने लगा। बताते है कि आज सुबह लगभग छह बजे अपने मकान का दरवाजा खोला तो सामने मगरमच्छ को देखकर उनकी साँसे अटक गई और हडबडाहट में उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर मगरमच्छ वापस मुडकर पड़ोसी नन्हे पुत्र जगपाल के खेत में पडे घूरे में घुस गया । मौके पर तमाम ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। काफी विलम्ब के बाद खाली हाथ वन विभाग के दो कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से लाठी, डड्डे व रस्सी और फट्टा मगवाया फिर उसे काफी मुश्किल से काबू करते हुये बांध कर वापस नदी में डलवा दिया। गांव के नन्हे पुत्र जगपाल ने बताया कि मगरमच्छ को देखने वालों के तमाशे में उनकी आधा बीघा प्याज की फसल बर्बाद हो गई है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गांव के समीप बह रही रामगंगा नदी सें निकलकर लगभग चार फिट लम्बा मगरमच्छ भटकटते हुई एक किलो मीटर दूर भरथौली गांव के मढिया निवासी गाँधी के मकान में घुसने लगा। बताते है कि आज सुबह लगभग छह बजे अपने मकान का दरवाजा खोला तो सामने मगरमच्छ को देखकर उनकी साँसे अटक गई और हडबडाहट में उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर मगरमच्छ वापस मुडकर पड़ोसी नन्हे पुत्र जगपाल के खेत में पडे घूरे में घुस गया । मौके पर तमाम ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। काफी विलम्ब के बाद खाली हाथ वन विभाग के दो कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से लाठी, डड्डे व रस्सी और फट्टा मगवाया फिर उसे काफी मुश्किल से काबू करते हुये बांध कर वापस नदी में डलवा दिया। गांव के नन्हे पुत्र जगपाल ने बताया कि मगरमच्छ को देखने वालों के तमाशे में उनकी आधा बीघा प्याज की फसल बर्बाद हो गई है।