कानपुर - जनजागरण समिति ने वट-वृक्ष पूजन कर लिया वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प
कानपुर 1 मई 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी ई ब्लाक के. डी. ए. मार्केट में जनजागरण समिति द्वारा आज वट-वृक्ष पूजन एवं जनेऊ कराकर वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 कृष्ण दास जी महन्त पनकी मंदिर मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक राजेश कुमार ने वट-वृक्ष का विधि विधान से पूजन कराकर जनेऊ धारण कराया।
पूजन के बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री उमा शंकर गुप्ता, अनिल चन्द्र दिवाकर, राज कुमार सविता, संध्या सिंह, संजय द्विवेदी, लक्ष्मी हार्डवेयर, नीलू शुक्ला, विनय अग्रवाल (पार्षद), अशोक दुबे (पूर्व पार्षद), जय सिंह सूर्यवंशी, विजय सिंह सूर्यवंशी, सत्यम निगम, आदित्य सोलंकी, संजय गौतमपुरी, सौरभ मिश्रा, रत्नेश शुक्ला, आदेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, लक्ष्मीकांत दिवाकर, जितेन्द्र कुमार दिवाकर, प्रदीप पाल, शिवकुमार पाल, अरविन्द पाण्डेय, विजय दुबे, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।