साहब पेंशन से जिल्लत महसूस होती है मुझे रोजगार चाहिए
कासगंज 18 मई 2016 (आकिब खान). दुनिया में जहां एक तरफ लाेग मुफ्त के पैसे के लिये कत्ल करने को तैयार हैं वहीं एक नेत्रहीन ने आज सरकारी पेन्शन को जिल्लत बताते हुये डीएम से रोजगार की मांग की। एैसी खुद्दारी देखकर कासगंज के डीएम
के.विजयेंद्र पांडियन काफी प्रभावित हुए और पूरी मदद का आश्वासन दिया।
कासगंज क्षेत्र स्थित सोरों के योग मार्ग निवासी नेत्रहीन मोहम्मद साजिद ने आज जिले के आला हाकिम से कहा कि 'साहब पेंशन नहीं रोजगार चाहिए, पेंशन से जिल्लत महसूस होती है'। मोहम्मद साजिद ने डीएम से यह भी कहा कि साहब, ये पेंशन मुझे भीख जैसी लगती है। कोई दुकान आदि का आवंटन करा दो। मेहनत करके खानी है साहब। मोहम्मद साजिद की खुद्दारी देखकर कासगंज के डीएम
के. विजयेंद्र पांडियन काफी प्रभावित हुए और फरियादी साज़िद को उसके रोजगार से
सम्बंधित हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया।