Breaking News

कासगंज - चोरों ने साफ़ कर दिया लाखों का माल

कासगंज 19 मई 2016 (आकिब खान). जिले के क़स्बा भरगैन में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर लाखों का माल साफ़ कर दिया। बुधवार की रात शमसुल हसन पुत्र सरमतुल्लाह खान निवासी भरगैन के यहां अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई और अलमारी में रखे 2 लाख कैश, 6 तोला सोना एवं डेढ किलो चांदी लेकर फरार हो गए।

परिजनों में ये वारदात देख कर हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पटियाली  विधान सभा से बसपा प्रत्याशी अहमद हुसैन ने वारदात की जानकारी पटियाली कोतवाली में दी। उन्‍होंने त्‍वरित कार्यवाही के लिये दरियावगंज चौकी इंचार्ज एस.आई सतेन्द्र पाल को भी मामले की जानकारी दी। पुलिस इस वारदात की जाँच कर रही है। परन्‍तु अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। S.I सतेंद्र पाल ने परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। विदित हो कि भरगैन में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ रही हैं जो थमने का नाम नहीं ले रही हैं।