कानपुर - धूमधाम से मनाया गया VPIC का वार्षिकोत्सव
कानपुर 19 मई 2016 (महेश प्रताप सिंह).पनकी स्थित Vidyut Parishad Inter College का वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं वार्षिकोत्सव बुधवार शाम को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक अनुपम अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ज्ञान सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के सत्र 2015-16 की वार्षिक आख्या प्रस्तुति की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के शैक्षिक एवं खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। मनमोहक कार्यक्रमों की सराहना अतिथियों के साथ साथ अभिभावकों द्वारा तालियां बजा कर की गई। अन्त में प्रधानाचार्य ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रमों की निर्देशिका श्री मती भावना कुमार एवं श्रीमती नीता शर्मा की प्रशंसा एवं सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता डी0बी0पाल, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एवं अधीक्षण अभियंता अविक्षित सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।