थाना कुठौन्द में मनाया गया आंतकवाद विरोधी दिवस
जालौन 21 मई 2016 (ब्यूरो कार्यालय). जिले के थाना कुठौन्द परिसर में आज आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया गया जिसमें थाना अध्यक्ष चन्द्रशेखर दिवेदी ने सभी को शपथ ग्रहण कराकर यह कहा कि हमें आतंकवाद मिटाना है इसके लिये समाज में जागरूकता लानी होगी तथा सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर महेश दीक्षित पत्रकार ने कहा है कि हमें धर्म, जातिवाद आदि से ऊपर उठकर मानव के प्रति सम्वेदना रखनी चाहिये एवं उसे ईश्वर का अंश समझ कर उसका उत्पीडन नहीं करना चाहिये एवं बुरी भावनाओं को त्यागना होगा तभी आंतकवाद को मिटाना सम्भव है। थानाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि जो गलत कार्य है उसे हम सब को मिलकर रोकना होगा चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान या किसी अन्य धर्म वाले हों। आतंकवादी हमारे दुश्मन हैं इनका सफाया करना है जिसके लिये हम सब को मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर समस्त चौकी इंजार्च, समस्त सिपाही, सभी चौकीदार तथा थाना क्षेत्र की जनता एवं पत्रकारों ने भाग लिया और अांतकवाद मिटाने का संकल्प लिया ।