शाहजहाँपुर - इण्टर की परीक्षा में प्रशान्त जिले में रहे अव्वल
इण्टर की परीक्षा में प्रशांत जिले में रहे अव्वल
शाहजहाँपुर 16 मई (ब्यूरो कार्यालय). जिला शाहजहाँपुर के कस्बा अल्हागंज के न्यू ग्रेट स्कालर्स इण्टर कालेज की कक्षा बारह के छात्र प्रशांत मिश्रा जिला टापर रहे तथा मंडल में दूसरे स्थान पर रहे। इन्होंने 500 में से 481 नम्बर(96.2) प्राप्त किए। प्रशांत का सपना NDA में जाने का है। प्रशांत के पिता अवधेश मिश्रा बताते हैं कि उनका बेटा सदैव तेज बुद्धि का रहा है उसक द्रढ निश्चय कुछ बनने का है। इसी क्रम में उनके बेटे ने इण्टर में जिला टाॅप करके अपने इरादे जता दिए है। वो NDA में जाकर देश की सेवा करना चाहता है।
डाक्टर बनना चाहती है हिमान्शी
इण्टर में 95% अंक लाने बाली हिमान्शी सिंह परमार कुशल डाक्टर बनना चाहती है। यहाँ के ठा. अभिलाख सिंह इण्टर कालेज के प्रधाना चार्य अनिल सिंह की पुत्री हिमान्शी बताती है कि उसके हिन्दी में 95 अंग्रेज़ी में 96 फिजिक्स में 96 केमेस्ट्री में 92 बाइलोजी में 96 % अंक प्राप्त किऐ हैं । पिछले हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में 581 अंक प्राप्त कर यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। हिमान्शी के पिता अनिल सिंह कहते है कि वह अपनी बेटी को डाक्टर बनाऐ गे। उसे सी पी एम टी प्रवेश परीक्षा के लिऐ कोटा (राजस्थान ) भेज रहे हैं। परिवार के सभी लोग हिमान्शी के हाईएस्ट अंक देखकर काफी प्रसन्न चित्त हैं। इसी प्रकार इसी कालेज की छात्रा शिवानी सिंह 446 अंक तथा प्राची कुशवाह ने 438 अंक प्राप्त किऐ। इसी प्रकार इसी कालेज की हाईस्कूल छात्रा प्राँशी परमार अनिल सिंह की दूसरी पुत्री है। इसके 535 अंक तथा मिनी सिंह 534 नेहा कश्यप ने 523 शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने 504 अंक प्राप्त किऐ है।