कानपुर - विधनू में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
कानपुर 30 मई 2016 (मोहित गुप्ता). थाना विधनू के रमईपुर कुरेना बहादुर नगर में ट्रक की टक्कर से आज एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना विधनू रमईपुर कुरेना बहादुर नगर में कल शाम 4 बजे खेत से लौटते समय राम सुरेश को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे राम सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय निवासी कुन्ती देवी के मुताबिक वो अपने पति रामसुरेश व दो बेटे अनुज 8 साहिल 6 के साथ रहती हैं, आज जब पति खेत से काम करके लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक यूपी 77 टी 7825 ने उनको टक्कर मार दी। जिससे रामसुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक सहित चालक अंकित यादव को हिरासत में ले लिया और रामसुरेश को बर्रा के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने रामसुरेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है की डॉक्टरों ने सही से ईलाज नहीं किया। घायल का सही ईलाज न होने के कारण नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया तो डॉक्टरों ने अस्पताल के मेन गेट में ताला बन्द कर दिया जिससे आक्रोशित परिजन बवाल करने लगे। डरे सहमे डॉक्टरों ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। बवाल की सूचना पर 3 थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया गया।