कानपुर - बर्रा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े पढे लिखे वाहन चोर
कानपुर 11 मई 2016 (महेश प्रताप सिंह). बर्रा पुलिस ने कल रात चेकिंग के दौरान साऊथ सिटी जरौली के पास वाहन चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गिरोह के आठ लोग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों के पास से चोरी के 24 वाहन बरामद हुये हैं।
पकड़े गये चोरों में LLB, 11वीं, 12वीं के छात्र हैं। बर्रा एस.ओ तुलसी राम पाण्डेय ने इसे बड़ी सफलता मानते हुये बताया कि इससे बढते चोरी के मामलों में अंकुश लगेगा।
पकड़े गये चोरों में LLB, 11वीं, 12वीं के छात्र हैं। बर्रा एस.ओ तुलसी राम पाण्डेय ने इसे बड़ी सफलता मानते हुये बताया कि इससे बढते चोरी के मामलों में अंकुश लगेगा।