घटिया सड़क निर्माण को लेकर जनता ने किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 05 मई 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा 6 स्थित अर्बिसन पब्लिक स्कूल वाली सड़क के घटिया निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि वो पार्षद व नगर निगम के दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, चक्कर काटते काटते लोगों के जूते चप्पल तक घिस गए पर अफसरों व वार्ड 73 के पार्षद के कानों में जू तक नही रेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात आनन फानन में मात्र 2 घण्टे में 900 मीटर सड़क का निर्माण हुआ। क्षेत्रीय जनता ने बताया की सड़क बनाने से पहले सड़क के नीचे का कीचड़ तक साफ नहीं किया गया, और मानकों को ताक पर रख कर सड़क निर्माण करा दिया गया। स्थानीय निवासी निशा निगम ने बताया की सड़क के नीचे से गई पाईप लाइन भी पिछले एक वर्ष से टूटी हुई है जिससे हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद होता है। लापरवाही का आलम ये कि टूटे पाइप के ऊपर ही सड़क बना दी। जिसके चलते भ्रष्टाचार का फव्वारा घटिया सड़क को तोड़ते हुये बाहर निकल आया। सड़क का आलम ये है की सड़क के नीचे से पानी रिस रिस कर सड़क के दूसरी ओर आ जाता है। स्थानीय निवासी शालिनी बग्गा ने बताया की अधिकांश पानी उनके घर में भर जाता है जिसकी शिकायत कई बार जलकल अफसरों से की पर अफसरों ने कोई सुनवाई नहीं की। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से शालिनी बग्गा, शेलवान जैन, आशुतोष पांडेय, कमला रावत, मुकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।