पत्रकार से मारपीट करने वाले सिपाही का तबादला
शाहजहाँपुर, 16मई (ब्यूरो कार्यालय). शाहजहाँपुर के मिर्जापुर थाने में तैनात सिपाही सत्यवीर यादव का तबादला एसपी शाहजहाँपुर ने थाना गढिया रंगीन कर दिया । विदित हो कि उक्त सिपाही सत्यवीर ने श्री जानकी महाराज के मेले में पत्रकार मोहित से अभद्रता करते हुऐ शराब पीने के लिऐ पैसे माँगे थे। पैसे न देने पर पत्रकार का गले में टंगा आई कार्ड फाड दिया व कैमरा तोड दिया था जिसकी शिकायत पत्रकार ने मिर्जापुर थाने में कि थी।
थाने में सुनवाई न होने पर पत्रकार ने घटना की जानकारी All India Reporter's Association (आईरा) के तहसील अध्यक्ष अमित बाजपेई को दी थी।
अध्यक्ष ने घटना को संज्ञान में लेते हुऐ डीएम शाहजहाँपुर व एसपी शाहजहाँपुर को मामले की जानकारी दी तो एसपी ने तत्काल जाँच के आदेश सीओ जलालाबाद को दिये थे। सीओ की जाँच में घटना सही पाई गई और रिपोर्ट एसपी को बनाकर भेज दी। और एसपी ने सिपाही सत्यवीर को दोषी पाये जाने पर उसका तबादला गढिया रंगीन के लिऐ कर दिया ।