शाहजहाँपुर - भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर ने हड़पे पैतालीस हजार रुपए
शाहजहाँपुर 5 मई 2016 (ब्यूरो कार्यालय). भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के कैशियर पर पैंतालीस हजार रुपए हड़पने का आरोप लगा है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मोहल्ला दखिनौआ निवासी महिपाल सिंह ने बताया कि बीस जनवरी 2016 को अपनी पुत्री श्वेता सिंह के खाता संख्या 32015679929 में दो बार में पैंतालीस पैंतालीस हजार के बाउचर से नब्बे हजार रुपए जमा किए थे। आज जब बैंक अकाउंट में कुल जमा पैसों की जानकारी कैशियर सुधीर कुमार वर्मा से मांगी तब देखा पैंतालीस हजार रुपए कम जमा हैं।
ये सुनकर महिपाल के पैरों तले जमीन खिसक गई, ज्यादा कहने पर कैशियर साहब ने कहा जमा पर्ची लेकर आओ महिपाल सिंह घर से जमा पर्ची वापस लाकर शाखा प्रबंधक को दिखायी। जमा पर्ची देखते ही शाखा प्रबंधक के पैरों तले जमीन खिसक गई और कैशियर सुधीर कुमार वर्मा ने महिपाल सिंह के पैर पकड़ लिए तथा तत्काल खाते में पैसा जमा करने का आश्वासन देने लगे। उसी समय शाखा में मौजूद ग्राम सरसई जिला हरदोई निवासी बुधपाल सिंह ने बताया कि उन्तीस जनवरी 2016 को खाता संख्या 31697768525 में दो जमा पर्ची भरकर चालीस चालीस हजार कुल अस्सी हजार रुपये जमा किये थे इसी प्रकार लगभग एक महीने आठ दिन के बाद जब बुधपाल बैंक से पैसा निकालने गये तो खाते से चालीस हजार रुपये ही निकले तब भी इसी प्रकार कैशियर सुधीर कुमार वर्मा ने बुधपाल के खाते में चालीस हजार रुपये जमा कर दिए। मौके पर पहुंचे खुलासा टीवी के पत्रकार ने शाखा प्रबंधक से मामले की जानकारी मांगी तो शाखा प्रबंधक ओ.के बाथम ने बताया कि घटना की तहरीर श्वेता सिंह द्वारा प्राप्त हो गई है जांच करने के बाद दण्डनीय कार्रवाई की जाएगी ।