कानपुर - स्वच्छ पनकी एवं हरित पनकी अभियान का हुआ शुभारंभ
कानपुर 30 अप्रैल 2016 (महेश प्रताप सिंह). आज पनकी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ पनकी एवं हरित पनकी अभियान का शुभारंभ वार्ड-64 के पार्षद विनय अग्रवाल ने किया। इसके तहत विशाल रैली निकाल कर स्वच्छता एवं घर-घर से कूड़ा उठाने के लिये नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मियों द्वारा सीटी बजा कर कूड़ा रिक्शा ट्राली में एकत्र किया गया।
रैली पार्षद कार्यालय से शुरू होकर स्वराज्य नगर, पनकी सी ब्लाक, पनकी बी ब्लाक में निकाली गई। पार्षद विनय अग्रवाल ने रैली को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील की कि अपने घर के कूड़े को बाहर न फेंक कर हमारे नगर निगम के सफाई कर्मी ट्राली वाले रिक्शा चालक को ही कूड़ा दान दे दें। लोगों को इस अभियान में सहयोग देने के लिये आग्रह किया। पार्षद ने बताया कि यह अभियान 31-5-16 तक स्वच्छ और जागरुकता के लिये निरन्तर गतिमान रहेगा। रैली में मुख्य रूप से श्री प्रकाश चन्द वर्मा, पुष्पेन्द्र जैसवाल, वी के श्रीवास्तव, एस एम चटर्जी, सचिन द्विवेदी, जगदीश, राजेश सैनी, एस एन दीक्षित, श्री कान्त तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
रैली पार्षद कार्यालय से शुरू होकर स्वराज्य नगर, पनकी सी ब्लाक, पनकी बी ब्लाक में निकाली गई। पार्षद विनय अग्रवाल ने रैली को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील की कि अपने घर के कूड़े को बाहर न फेंक कर हमारे नगर निगम के सफाई कर्मी ट्राली वाले रिक्शा चालक को ही कूड़ा दान दे दें। लोगों को इस अभियान में सहयोग देने के लिये आग्रह किया। पार्षद ने बताया कि यह अभियान 31-5-16 तक स्वच्छ और जागरुकता के लिये निरन्तर गतिमान रहेगा। रैली में मुख्य रूप से श्री प्रकाश चन्द वर्मा, पुष्पेन्द्र जैसवाल, वी के श्रीवास्तव, एस एम चटर्जी, सचिन द्विवेदी, जगदीश, राजेश सैनी, एस एन दीक्षित, श्री कान्त तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।