शाहजहाँपुर - पंखे में उतरे बिजली करंट से नवविवाहित की मौत
शाहजहाँपुर 30अप्रैल 2016 (ब्यूरो कार्यालय). कस्बे में बिजली करंट से एक 22 वर्षीय विवाहित की मौत हो गई। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार प्रदीप गुप्ता (गप्पू) 29 अप्रैल को अपने छोटे पुत्र अखिलेश की शादी विलग्राम (हरदोई) में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह गये थे। उनके साथ उनका बडा पुत्र आदेश भी उनके साथ गया था।
जबकि आदेश की पत्नी 22 वर्षीय गीता घर में थी। दोपहर को गीता स्नान कर अपने कमरे में गई। जैसे ही उसने बिजली का स्विच आन किया तथा फर्राटा पंखे को हाथ से घुमाया कि उसमें करंट उतर आया और गीली फर्श की अर्थिंग से गीता को तेज करंट लगा जिससे गीता की मौत हो गई। परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।