रोजा मंडी समिति के सफाई टेन्डर में हो रहा बड़ा गोलमाल ?
शाहजहांपुर/रोजा 10 जून 2016 (पवन पाठक). अफसरों की अनदेखी के कारण रोजा कृषि उत्पादन मंडी समिति में जमकर गोलमाल किया जा रहा है। विभिन्न टेन्डर में रिश्वतखोरी कर अवैध रूप से टेन्डर कर मंडी समिति के कर्मचारी अपनी जेबें भर रहे हैं। यह आरोप समाजवादी पार्टी छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी राठौर ने डीएम को पत्र देकर लगाये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता सन्नी राठौर ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि गत माह रोजा कृषी उत्पादन मंडी समिति में सफाई का टेन्डर निकला था। सोमवार शाम करीब छ बजे कार्यालय में टेन्डर खोले गए। जिसमें विपुल प्रसाद सिंह के नाम टेन्डर खोला गया। इसके बाद विपुल प्रसाद सिंह के टेन्डर की सारी औपचारिकतायें पूरी की गई। उन्हें गल्ला मंडी की सफाई का टेन्डर स्वीकृत किया गया। इसी तरह फल सब्जी मंडी का टेन्डर लाटरी सिस्टम से किया गया जिसमे हमेश चन्द्र के नाम टेन्डर खोला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद सचिन फार्म के प्रो. सचिन ने विभागीय बाबू सोनपाल के माध्यम से मंडी सभापति सचिव से साठ-गांठ कर महेश चन्द्र का टेन्डर निरस्त करवा दिया और फल-सब्जी मंडी का टेन्डर अपने नाम करवा लिया। इसी तरह गल्ला मंडी की सफाई का टेन्डर विपुल प्रसाद सिंह के नाम होने के बाद भी निरस्त कर दिया। दोनो को टेन्डर निरस्त करने का कारण तक नही बताया गया। सपा नेता ने आरोप लगाया कि मंडी समिति के सचिव व बाबू ने मिलकर टेंडरो में गोलमाल कर अवैध रूप से टेन्डर कर दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जाँच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।