शराब ठेके में हुयी लाखों की चोरी, कैमरे में कैद हुयी चोरों की करतूत
कानपुर 10 जून 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गाँव के मयंक चौराहे के निकट अंग्रेजी शराब ठेके में रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। शिवली निवासी रमन अग्निहोत्री गुजैनी गाँव अम्बेडकर नगर में कई वर्षो से अंग्रेजी शराब की दुकान चलाते हैं, सुबह 9 बजे ठेके के कर्मचारी प्रतिदिन की तरह ठेके पर काम करने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा है।
यह देख कर्मचारियों ने मालिक रमन अग्निहोत्री को सूचित किया। रमन ने खुलासा टीवी को बताया की बीती रात लगभग 2:45 पर चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा फिर मेन गेट का ताला तोड़ कर लगभग 40 हजार नगदी समेत 39 पेटी अंग्रेजी की ब्रांडेड शराब जिसकी कीमत करीब 4 लाख है, चुरा ले गये। घटना को चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया, बेख़ौफ़ चोरों की सारी हरकतें ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीँं सूचना पर पहुँची बर्रा पुलिस ने बताया की फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही होगी।