Breaking News

कानपुर - बर्रा विश्व् बैंक में नवनिर्मित सड़क धँसी

कानपुर 30 जून 2016 (मोहित गुप्‍ता). बर्रा विश्व् बैंक में एक बार फिर भ्रष्टाचार देखने को मिला जहाँ नवनिर्मित सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी और धंस गई। मामला बर्रा विश्व बैंक वार्ड 62 के आई ब्लाक का है, जहाँ 15 दिन पहले बनी सड़क पहली ही बारिश में धंस गई।

दुर्गा सेवा समिति के अध्‍यक्ष राज कुमार पाल ने बताया की पहली बारिश के बाद निकले वाहनों से सड़क धंस कर गड्डे में तब्दील हो गई जिसके चलते इलाके के कई बच्चे खेल खेल में गड्डे में गिर जाने से चोटिल हो गए। सरकारी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ इलाकाई लोग सड़कों पर उतर आये और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों में राजकुमार पाल, पीके दुबे, रानी बाजपेई, अजय सविता, हनुमान तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।