शाहजहांपुर - थाना पुलिस ने डांट कर भगाया, एसपी ने इंसाफ दिलाया
अल्हागंज 14 जून 2016 (ब्यूरो कार्यालय). थाने से फरियादी को भगा देना यूपी की परम्परा बनती जा रही है। ऐसा ही मामला शाहजहांपुर के अल्हागंज में देखने को मिला जब क्षेत्र के गांव फत्तेपुर में किशोरी के साथ हुई छेड़-छाड़ की रिपोर्ट स्थानीय थाने द्वारा न लिखे जाने पर पीडिता ने एसपी से गुहार लगायी और एसपी के आदेश से पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी पडी ।
एस पी को दिए गए शिकायत पत्र में एक व्यक्ति ने बताया की 7 जून की शाम को अपने खेत में परिवार के साथ मक्का काट रहा था। उसी बीच उसकी पुत्री अपना कार्य निपटाकर घर जा रही थी तभी गांव के रणवीर पुत्र आत्माराम उसे बुरी नियत से मक्के के खेत में खींच ले गया तथा अश्लील हरकतें करने लगा। जिसका उसकी पुत्री ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, मौके पर तमाम लोगों को देख कर रणवीर धमकी देते हुए भाग गया । पीडिता के पिता का आरोप है कि 8 जून को वह घटना की रिपोर्ट कराने थाने गया लेकिन पुलिस ने उसे डॉट कर भगा दिया जिससे मजबूर होकर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मजबूर होकर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन पुलिस की हमदर्दी आरोपियों के प्रति बनी हुई है। पुलिस पर आरोप है की वह अधूरे मन से कार्यवाही कर रही है। आरोपी अभी भी समझौते के लिए दबाव बनाते हुए धमकी दे रहा है।