Breaking News

सिपाही ने जान पर खेल कर पकडा गौवंश से भरा ट्रक


अल्हागंज 27 जून 2016 (शुभम वर्मा). हरदोई की तरफ से आ रहा गौवंश से भरा ट्रक एक सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर पकड लिया। पशुओं से भरे ट्रक की सूचना मिलने पर जाबांज सिपाही दिनेश भदौरिया ने अकेले दम पर गांव चौरसिया हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रक को पकड लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई की तरफ़ से गौवंश से भरे ट्रक की सूचना सिपाही दिनेश भदौरिया को प्राप्त हुई, इस सूचना को स्‍थानीय थाने की पुलिस को भी बता दिया गया था। लेकिन अज्ञात कारणों से ट्रक को हुल्लापुर चौराहा व थाने के सामने भी नहीं रोका गया। तब सिपाही दिनेश भदौरिया ने अकेले दम पर गांव चौरसिया हाईवे पर नाकाबंदी कर दी । इस सूचना को किसी ने पशु तस्करों को लीक कर दिया, जिससे पशु तस्करों ने बौखलाकर सूत्र के द्वारा सिपाही को चेतावनी भी दी लेकिन उसने सड़क से नाका बंदी नहीं हटाई। पशु तस्कर ने मजबूर होकर सड़क पर की गई नाका बंदी से एक किलो मीटर पहले ट्रक को छोड दिया और भाग गऐ। बताते हैं कि ट्रक में करीब पैंसठ प्रतिबंधित पशु थे। सिपाही की मदद के लिए काफी देर बाद स्‍थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक तमाम पशु ट्रक से कूद कूद कर भाग गऐ। कई जानवर ग्रामीण अपने साथ ले गऐ। मृत दस पशुओं को सिपाही ने अपने खर्चे पर दफना दिया। स्‍थानीय थाना पुलिस का असहयोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।