शाहजहाँपुर में हुयी 'ड्रग्स द वाइट पाइजन' फिल्म की शूटिंग
शाहजहाँपुर 27 जून (Bureau Report). तिलहर में आज 'ड्रग्स द वाइट पाइजन' फिल्म की शूटिंग बांकेगंज मैलानी क्षेत्र के बहेलिया बाबा स्थान पर की गयी। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि ड्रग्स एक सफ़ेद जहर है जो आज की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। ग्राम सभा मैलानी क्षेत्र में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग हुई है जिसके कारण आस पड़ोस के गांवों के लोग भारी संख्या में शूटिंग देखने को लालायित रहे।
डायरेक्टर सिमर सिंह मान व देव दत्त राठौर ने बताया कि हमारा मकसद है कि ड्रग्स से सभी को बचाया जाए, इसके उपयोग से इंसान बहुत बुरी मौत मरता है। फिल्म में यह भी संदेश दिया गया है कि हमारी युवा पीढ़ी इसका सेवन तो करती है लेकिन उनको यह नहीं मालूम कि यह एक सफेद जहर है जो युवा पीढ़ी को खोखला और बर्बाद कर रहा है साथ ही इस फ़िल्म में एक साइलेंट लव स्टोरी भी है। जानकारी के अनुसार फिल्म में डायरेक्टर सिमर सिंह मान ने हीरो का किरदार भी निभाया है और डायरेक्टर देवदत्त राठौर ने विलेन का किरदार निभाया है। इसमें मेन लीड हीरोइन का किरदार नेहा सिंह कर रही हैं, कैमरामैन दीपक दोहरे हैं। रितू गौतम ने हीरो की मां का किरदार निभाया है और जयवीर सिंह प्रतिहार ने हीरो के पिता का किरदार निभाया है। सहयोगी कलाकारों में जिनेंद्र प्रताप सिंह, अवतार सिंह, कुलजीत सिंह, रणवीर सिंह, पुष्पा सिंह, विकास कुमार, जगजीत सिंह, कुलजीत कौर, आमिर अली, हरमनदीप सिंह आदि शामिल हैं। बलिया के राजू कुमार ने कॉमेडी की बागडोर सम्भाली है। सभी स्थानीय कलाकारों द्वारा यह फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म का मेन मकसद जनहित में आज की युवा पीढी को नशे से बचाना है। फिल्म के सारे स्टंट और फाइट सीन रियल हैं, इसी के चलते लिए फ़िल्म के दौरान सिमर सिंह मान, कुलजीत सिंह, जगजीत सिंह और रणवीर सिंह को काफी चोटें भी लगी फिर भी सभी कलाकारों ने लगन से पूरी फ़िल्म की शूटिंग समाप्त की।
डायरेक्टर सिमर सिंह मान व देव दत्त राठौर ने बताया कि हमारा मकसद है कि ड्रग्स से सभी को बचाया जाए, इसके उपयोग से इंसान बहुत बुरी मौत मरता है। फिल्म में यह भी संदेश दिया गया है कि हमारी युवा पीढ़ी इसका सेवन तो करती है लेकिन उनको यह नहीं मालूम कि यह एक सफेद जहर है जो युवा पीढ़ी को खोखला और बर्बाद कर रहा है साथ ही इस फ़िल्म में एक साइलेंट लव स्टोरी भी है। जानकारी के अनुसार फिल्म में डायरेक्टर सिमर सिंह मान ने हीरो का किरदार भी निभाया है और डायरेक्टर देवदत्त राठौर ने विलेन का किरदार निभाया है। इसमें मेन लीड हीरोइन का किरदार नेहा सिंह कर रही हैं, कैमरामैन दीपक दोहरे हैं। रितू गौतम ने हीरो की मां का किरदार निभाया है और जयवीर सिंह प्रतिहार ने हीरो के पिता का किरदार निभाया है। सहयोगी कलाकारों में जिनेंद्र प्रताप सिंह, अवतार सिंह, कुलजीत सिंह, रणवीर सिंह, पुष्पा सिंह, विकास कुमार, जगजीत सिंह, कुलजीत कौर, आमिर अली, हरमनदीप सिंह आदि शामिल हैं। बलिया के राजू कुमार ने कॉमेडी की बागडोर सम्भाली है। सभी स्थानीय कलाकारों द्वारा यह फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म का मेन मकसद जनहित में आज की युवा पीढी को नशे से बचाना है। फिल्म के सारे स्टंट और फाइट सीन रियल हैं, इसी के चलते लिए फ़िल्म के दौरान सिमर सिंह मान, कुलजीत सिंह, जगजीत सिंह और रणवीर सिंह को काफी चोटें भी लगी फिर भी सभी कलाकारों ने लगन से पूरी फ़िल्म की शूटिंग समाप्त की।