सुषमा स्वराज से युवक ने की खराब फ्रिज की शिकायत, मिला ऐसा जवाब....
नई दिल्ली 14 जून 2016 (IMNB)। मोदी सरकार के मंत्री ट्विटर पर
काफी सक्रिय हैं और मदद मांगने वालों के ट्वीट पर तत्काल एक्शन लेते हैं।
उन मंत्रियों में शामिल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर के जरिए मदद
मांगने वालों की कई बार मदद कर चुकी हैं। लेकिन सोमवार को उनके पास एक
अजीबोगरीब मामला समाने आया।
वेंकट नाम के एक शख्स ने ट्वीट करके उनसे और
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से अपनी खराब फ्रिज के बारे में शिकायत
की। उसने बताया कि एक कंपनी ने उसे खराब फ्रिज बेच दी है। शिकायत करने पर
कंपनी उसे बदलने को राजी नहीं है। कंपनी फ्रिज बदलने की बजाय उसकी मरम्मत
के लिए कह रही है। इस पर सुषमा स्वराज ने विनम्रता से ट्वीट किया, भाई मैं
फ्रिज के मामले में तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती हूं। मैं संकटग्रस्त
लोगों की मदद करने में व्यस्त हूं। सुषमा स्वराज के जवाब से लोग इतने
प्रभावित हुए कि उनके ट्वीट को पांच हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया जबकि
पांच हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया। लोगों ने शिकायत करने वाले शख्स
का मजाक भी उड़ाया।