मिर्जापुर - झोला छाप ड़ाक्टर के ईलाज से बच्चे की मौत
मिर्जापुर 24 जून 2016 (कौशल मिश्रा). रामवीर पुत्र सुरजपाल निवासी ग्राम बीघापुर सिठोली के लड़के रामबेटा को पिछले मंगलवार को बुखार आ गया था। रामवीर अपनी पत्नी नन्नुका देवी के साथ ईलाज के लिये जरियनपुर में ड़ा. अरविन्द वर्मा के यहां ले गये, ड़ा अरविन्द ने रामबेटा के ग्लूकोज की बोतल लगा दी । बोतल पूरी चढ़ने से पहले ही रामबेटा की मौत हो गयी ।
जानकारी के अनुसार मृतक रामबेटा के चार भाई बहन और हैं। रामबेटा के पिता ने आज थाना मिर्जापुर के झोलाछाप ड़ा अरविन्द के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शाहजहाँपुर भेज दिया है । थाना प्रभारी धंनजय सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है व जाँच की जा रही है।