पठानकोट का साजिशकर्ता पाकिस्तान से फरार, पहुंचा अफगानिस्तान
लाहौर 18 जून 2016 (IMNB). पठानकोट हमले का मुख्य साजिशकर्ता
पाकिस्तान से अफगानिस्तान भाग गया है। हमले की तहकीकात के लिए बनी पाक की
संयुक्त जांच टीम के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह खुलासा किया। इससे हमले
के गुनहगारों को सजा देने की पाक की नीयत पर फिर सवाल उठे हैं।
जांच टीम के
अधिकारी ने कहा कि पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर हमले के पहले जैश कमांडर की
आतंकियों से करीब 18 बार फोन पर बातचीत हुई थी। उसने दो जनवरी को हमले के
दौरान आतंकियों को फोन पर निर्देश दिए थे। हालांकि जैश कमांडर की पहचान
सार्वजनिक नहीं की गई है। अधिकारी का कहना है कि करीब 30 साल का जैश कमांडर
हमले के दौरान पाक के कबीलाई क्षेत्र में था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे
पकड़ने का पूरा प्रयास भी किया लेकिन वह अफगान सीमा में घुसने में कामयाब
रहा। गौरतलब है कि लाहौर पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग ने गुजरांवाला
पुलिस स्टेशन में पठानकोट मामले में हत्या और आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत
केस दर्ज किया है।