शार्ट सर्किट से कार बनी आग का गोला
कानपुर 1 जून 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 मेन रोड में आज एक कार में आग लग गयी। जानकारी के अनुसार कार रेनो क्विड यूपी78 ईबी6432 देखते देखते आग का गोला बन गई। कार मालिक पीयूष शुक्ला ने बताया की कार अभी चार माह पहले ही खरीदी थी। वो अपने घर बर्रा छः से गुमटी परिवार के साथ जा रहे थे तभी गाड़ी निकालते वक्त गाड़ी में शार्ट सर्किट हो गया।
जान बचाने के लिये पीयूष अपने परिवार संग कार छोड़ भाग निकले। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, मौके पर पहुँची दमकल ने काफी प्रयत्नों के पश्चात आग पर काबू पाया।