कानपुर - पनकी नहर में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
कानपुर 20 जून 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में पनकी नहर में लोहे के फाटक में फंसी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने बताया लाश दूर से पानी के तेज बहाव में बहती हुई आकर लोहे के फाटक में फंस गयी। मृतक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष कद ५ फिट के लगभग होगा।
बॉडी बहुत ज्यादा फूल जाने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। राहगीरों ने इसकी सूचना पनकी थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और सील करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनकी एसओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जिला कन्नौज सौरिक थाना क्षेत्र में करीबन 7-8 दिनों से एक युवक गायब है जिसके दाहिने हांथ में लाल रंग का कलावा और धातु का कडा है।