एसईसीएल की जमीन पर बेजा कब्जे, कोल इंडिया के चेयरमैन को नोटिस
छत्तीसगढ़ 28 जून 2016 (रवि अग्रवाल). माननीय उच्चतम न्यायालय ने साउथ इस्टर्न कोल लिमिटेड (एसईसीएल) की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किए जाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका में कोल इंडिया के चेयरमैन, सीएमडी एसईसीएल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक विश्रामपुर सहित अन्य को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब मांगा है।
विश्रामपुर निवासी सुनील बग्गा ने एसईसीएल की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है विश्रामपुर में एसईसीएल की जमीन में बाहरी लोग कब्जा कर व्यावसायिक परिसर, पक्के आवास व गोदाम बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग कई एकड़ जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं। इसमें एसईसीएल प्रबंधन की सहमति से बेजा कब्जा करने की बात भी कही गई है। मामले में हाईकोर्ट ने कोल इंडिया के चेयरमैन, एसईसीएल के सीएमडी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक विश्रामपुर, कलेक्टर कोरिया, एसपी कोरिया सहित अन्य को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।