दबंगों ने मकान पर कब्जा कर बनाया सपा का कार्यालय
कानपुर 30 जून 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के मकान नंबर 209 EWS भाग-3 गंगागंज में दबंगों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाशी देवी पत्नी स्व0 पारसनाथ गंगागंज के मकान नंबर 107 LIG भाग-1 में अपनी दो बच्चों के साथ रहकर उनकी परवरिश करती है। तथा दूसरा मकान 209 EWS भाग-3 में बंद पड़ा था। जिस पर क्षेत्र के ही विकास वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मकान में सपा सरकार का बोर्ड व बैनर लगाकर कार्यालय बना लिया है। कैलाशी देवी ने बताया कि मकान खाली करवाने पर विकास के भाई विनय ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें और उनकी बेटी को बहुत मारा पीटा तथा जान से मार देने की धमकी दी। हमले में उनके सिर पर गम्भीर चोटें आईं हैं। इसकी सूचना 100 नंबर पर दी। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक विकास और विनय जा चुके थे। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत पनकी थाने में की है। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मकान में सपा सरकार का बोर्ड व बैनर लगाकर कार्यालय बना लिया है। कैलाशी देवी ने बताया कि मकान खाली करवाने पर विकास के भाई विनय ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें और उनकी बेटी को बहुत मारा पीटा तथा जान से मार देने की धमकी दी। हमले में उनके सिर पर गम्भीर चोटें आईं हैं। इसकी सूचना 100 नंबर पर दी। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक विकास और विनय जा चुके थे। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत पनकी थाने में की है। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाही की जायेगी।