चीन में बस में लगी आग, 35 की मौत
बीजिंग 27 जून 2016 (IMNB). चीन के मध्यवर्ती हुनान प्रांत में
रविवार को एक पर्यटक बस में आग लग जाने से दो बच्चों समेत 35 लोगों की मौत
हो गई। इस भयंकर हादसे में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनमें चार की
हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज रफ्तर बस ने राजमार्ग पर लगे बैरिकेड को
टक्कर मार दी, जिससे बस का तेल टैंक लीक हो गया। तेल टैंक के लीक होने की
वजह से बस में आग लग गई। बस में कुल 55 लोगों सवार थे। सीसीटीवी फुटेज में
बस से धुएं का गहरा गुबार उठता दिखा रहा था। इसमें सवार लोग बाहर निकलने की
कोशिश करते हुए दिख रहे थे। गौरतलब है कि चीन में हर साल 2.5 लाख से
ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। यहां बीते कुछ समय से बसों
में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।