भारत के साथ संबंध सुधार की उम्मीद नहीं : सरताज अजीज
इस्लामाबाद 28 जून 2016 (IMNB). पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के
विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों के
सामान्य होने की अधिक उम्मीद नहीं है। पाक मीडिया से बातचीत में अजीज ने
कहा कि दोनों देशों के संबंधों में सुधार नहीं होने का कारण यह है कि भारत
अपनी ही शर्तो पर संबंधों को सुधारना चाहता है जो पाकिस्तान को स्वीकार
नहीं है।
मालूम हो कि भारत आतंकवाद समेत अन्य मुद्दों पर पाक से वार्ता को
तैयार है। लेकिन पाक ने आतंकवाद पर बात नहीं करने के चक्कर में वार्ता को
रद्द कर दिया है। अजीज ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों
को सामान्य बनाने के लिए भारत के साथ बातचीत करना चाहता है। किन्तु वह इस
बातचीत से कश्मीर के मुद्दे को अलग रखने के सुझाव को स्वीकार नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में संबंध सुधार की दिशा में कोई
प्रगति होती दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन इस स्थिति के बावजूद हमें प्रयास
करना चाहिए कि दोनों देशों के बीच तनाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया
जाए।