दुनिया के महानतम मुक्केबाज मोहम्मद अली नहीं रहे
फिनिक्स (एरिजोना), 04 जून 2016 (IMNB)। अपने मुक्कों से दुनिया के
दिग्गज बॉक्सरों को चित करने वाले मशहूर मुक्केबाज मोहम्मद अली का शुक्रवार
को यहां हॉस्पिटल में निधन हो गया। गुरुवार को उनको सांस की तकलीफ के कारण
फिनिक्स क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मोहम्मद अली की
उम्र 74 वर्ष थी।
पिछली बार जब वह अस्पताल गए थे तब की तुलना में इस बार
उनकी समस्या अधिक गंभीर थी। मोहम्मद अली सांस लेने में तकलीफ की समस्या से
जूझ रहे थे जो पर्किन्सन की उनकी बीमारी के कारण अधिक जटिल हो गई थी। 1980
के दशक में उनकी इस बीमारी का पता चला था। अली के एक प्रवक्ता ने गुरुवार
को एक प्रेस रिलीज भेजकर बताया था कि इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन का सांस की
तकलीफ के कारण एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पिछले कुछ सालों में अली को
कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उन्हें 2015 के शुरू
में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।