चकेरी पुलिस ने वाहन चेकिंग में पकड़े शातिर लुटेरे
कानपुर 24 जून 2016 (योगेश गौतम). चकेरी थाना पुलिस द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने आज दौड़ाकर पकड़ लिया । चकेरी थाना अध्यक्ष आलोक सिंह यादव अपने हमराहियों के साथ लाल बंगला चौराहा पर चेकिंग अभियान चला रहे थे जिसके दौरान बाइक सवार दो लुटेरे पकडे गये। यह जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में एस0एस0पी0 शलभ माथुर ने दी।
सूत्रों के अनुसार चेकिंग के दौरान दो काली रंग की पल्सर बाइक लाल बंगला से त्रिमूर्ति मन्दिर की ओर जाती दिखीं जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। चेकिंग अभियान में लगे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा दिया। उन दोनो बाइक सवारों ने अपनी बाइक की रफ़्तार तेज करते हुए वहां से भागने की कोशिश की जिस पर मौजूद थाना अध्यक्ष तथा उनके हमराहियों ने दौड़ाकर पीछा किया । हड़बड़ाहट में आकर दोनों बाइक सवारों में एक की बाइक डिवाइडर में जा टकराई, जिससे वह दोनों नीचे गिर गए और दोनों को पुलिस ने धर दबोचा।
पकड़े गए युवक पेशेवर हैं जिनके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मो0 गजाली उर्फ नुरुल हसन निवासी के0डी0ए0 गंगा विहार थाना चकेरी व मो0 ओवेस अख्तर पुत्र फिरोज अख्तर निवासी ईदगाह रोड जाजमऊ थाना चकेरी। इनके पास से अंगूठी, जंजीर, एक जोड़ी पायल तेरह सौ रुपये नकद व 315 बोर का तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए । आज एक पत्रकार वार्ता में एस0एस0पी0 शलभ माथुर ने बताया कि इनके साथी बन्टी और इमरान की तलाश जारी है और उनके गिरफ्त में आते ही कई लूट जैसी संगीन वारदातों का खुलासा किया जायेगा और उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।