कानपुर - पनकी विकास मोर्चा और क्षेत्रीय जनता ने किया पार्षद का घेराव
कानपुर 4 जून 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में आये दिन कूड़ा एवं पॉलीथिन खा कर मर रही गायों के प्रति शासन एवं प्रशासन आँखे बंद किये बैठे है। इसके विरोध में आज पनकी विकास मोर्चा और क्षेत्रीय लोगों ने वार्ड 64 में जमा कूड़े के स्थान पर पार्षद विनय अग्रवाल को घेर कर अपना विरोध दर्ज कराया।
पार्षद जी ने जल्द ही वार्ड 64 में कूड़े की समस्या को समाप्त करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पे विनोद शुक्ला, राहुल पाल, अभिषेक सिंह, अमित चौहान, सुशील यादव, अतुल यादव, गौरव यादव, आयुष सिंह, कौशलेंद्र सिंह , प्रवीन अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे ।
पार्षद जी ने जल्द ही वार्ड 64 में कूड़े की समस्या को समाप्त करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पे विनोद शुक्ला, राहुल पाल, अभिषेक सिंह, अमित चौहान, सुशील यादव, अतुल यादव, गौरव यादव, आयुष सिंह, कौशलेंद्र सिंह , प्रवीन अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे ।