कानपुर - भाजपाइयों ने कोतवाली बाबूपुरवा घेरी, की सरकार विरोधी नारेबाजी
कानपुर 13 जुलाई 2016 (मोहित गुप्ता). प्रदेश सरकार पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर भाजपाइयों ने आज चौथे दिन कोतवाली बाबूपुरवा का घेराव कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। भाजपाइयों ने कहा की जब तक शहर से अपराधिक घटनाएं बंद नही हो जाती तब तक इसी प्रकार सरकार का विरोध जारी रहेगा.
भाजपा नेता विवेकशील शुक्ला ने कहा की शहर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इस बीच भाजपाइयों और पुलिस में कई बार नोकझोंक भी हुई। भाजपा के नेताओं ने खुलासा टीवी को बताया की जब तक शहर से अपराधिक घटनाएं बंद नही हो जाती तब तक भाजपा का विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर अनूप तिवारी, अनीता गुप्ता, मोहित दुबे, अनिकेत तिवारी, अनिल सिंह, प्रमोद जयसवाल, प्रशांत सिंह, रितेश साहू आदि लोग मौजूद रहे.