कानपुर - बेटी ने कर दी प्रेम प्रसंग में बाधक पिता की हत्या
कानपुर 25 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला). थाना नौबस्ता के राजीव विहार में एक बेटी ने प्रेम प्रसंग में बाधक अपने पिता की सिलौटी मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार लगभग तीन माह पहले राजीव विहार में रहने आये जगदीश निषाद कि बेटी का किसी पाल नामक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें पिता बाधक बन रहा था।
आज दोपहर 12 बजे के करीब बेटी ने सिलौटी से चेहरे पर वार करके अपने पिता की हत्या कर दी। लड़की कुछ घंटे इधर उधर घूम कर नौबस्ता थाने पहुँची और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आज दोपहर 12 बजे के करीब बेटी ने सिलौटी से चेहरे पर वार करके अपने पिता की हत्या कर दी। लड़की कुछ घंटे इधर उधर घूम कर नौबस्ता थाने पहुँची और अपना गुनाह कबूल कर लिया।