ग्रीन यूपी क्लीन यूपी अभियान के तहत सपाइयों ने किया वृक्षारोपण
कानपुर 11 जुलाई 2016 (शीलू शुक्ला). मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ग्रीन यूपी क्लीन यूपी अभियान के तहत आज समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के तत्वधान में नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में फूल बाग स्थित लोहिया प्रतिमा पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया मौजूद थे।
वृक्षारोपण के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सारी मर्यादाएं तोड़ दी, फोटो खिंचाने की होड़ में कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष और मंत्री जी को भी धकियाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस घटना को देखकर नगर अध्यक्ष फजल महमूद और नगर महासचिव अम्बर त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं को डांटा भी, लेकिन कार्यकर्ता सेल्फी खिंचवाने में व्यस्त रहे। इस बारे में जब नगर अध्यक्ष फजल महमूद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आचरण गलत है इस तरह के कार्यकर्ताओं को समझाया जाएगा और अगर वह नहीं मानते हैं तो उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष फजल महमूद, अमर त्रिवेदी, नंदलाल जयसवाल, गोपाल अग्रवाल, उजमा सोलंकी, अनवर मंसूरी, डॉक्टर अभिमन्यु गुप्ता, एडवोकेट वरुण मेहता, जितेंद्र जायसवाल, मुर्तजा खान आदि लोग मौजूद थे.