गुजरात में दलित अत्याचार पर रास में हंगामा, नहीं हुआ शून्यकाल - प्रश्नकाल
नयी दिल्ली 20 जुलाई (वार्ता). गुजरात में
कुछ दलित युवकों की पिटाई के लिए जिम्मेदार लाेगों के खिलाफ कडी कार्रवाई
करने की मांग को लेकर विपक्ष ने आज राज्यसभा में भारी शोरगुल किया जिससे
शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका।
शून्यकाल के बाद सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरु करने का प्रयास किया तो कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते हुए अासन के समक्ष आ गए। जनता दल युनाईटेड और समाजवादी पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और भारी शोरगुल करने लगे जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका।
शून्यकाल के बाद सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरु करने का प्रयास किया तो कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते हुए अासन के समक्ष आ गए। जनता दल युनाईटेड और समाजवादी पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और भारी शोरगुल करने लगे जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका।