Breaking News

कानपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पनकी थाने में बने विश्रामालय का उद्घाटन

कानपुर 22 जुलाई 2016 (महेश प्रताप सिंह). एसएसपी कानपुर ने आज पनकी थाने में पुलिस कर्मियों के लिये बने विश्रामालय का  फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसएसपी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम शचीन्द्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर जितेन्द्र श्रीवास्तव को स्‍थानीय नागरिकों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने विश्रामालय के साथ-साथ एमआईजी और पनकी मंदिर पुलिस चौकी का भी उद्घाटन किया। सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह निर्माण व सुन्दरीकरण कराये जाने पर एसएसपी ने पनकी थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा और पनकी मंदिर चौकी इन्चार्ज उमेश सिंह के कार्यो की प्रशंसा की और कहा इसी तरह सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों के विकास व सफाई का ध्यान रखना चाहिये।
कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के अतिरिक्‍त प्रमुख रुप से रमाकान्‍त मिश्रा, गोपाल गुप्‍ता, मुन्नन शर्मा, रोशन भाटिया, विजय सिंह जादौन, राम नरायन पाल, सुरेन्द्र सिंह, राहुल पाल, गोलू सिंह, सोनू कटियार, हरिओम मिश्र, शक्ति सिंह, पम्पन सिंह, आजाद भारती, पप्पू दाऊ आदि लोग उपस्थित रहे।