कानपुर - पनकी में उज्ज्वला योजना के तहत हुआ एच.पी गैस का वितरण
कानपुर 25 जुलाई 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पावर हाउस स्थिति एकैडमिक हाल में आज भारत सरकार संबंधित उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एच.पी गैस का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पनकी पावर हाउस मार्केट लोक नायक जनता बाजार स्थित स्वास्तिक गैस एजेन्सी के मालिक आदित्य सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने किया एवं लगभग 600 परिवारों को गैस वितरित की गयी। आस-पास के मकसूदाबाद, कुली, बहेड़ा, टिकरा, शिवली, भौती खेड़ा आदि गांवों के प्रधान एवं भारी संख्या में आम जनता इस कार्यक्रम में आयी एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ भी प्राप्त किया। इस अवसर पर पनकी वार्ड 64 के सभासद विनय अग्रवाल, जेई संगठन के नेता कामताप्रसाद, लोक नायक जनता बाजार के महामंत्री संजय सिंह, पनकी परियोजना के कर्मचारी नेता पंकज श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।