कानपुर - नारियों के सम्मान में पनकी विकास मोर्चा मैदान में
कानपुर 25 जुलाई 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी विकास मोर्चा के सदस्यों ने आज अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में देश की माँ बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में पनकी स्थित दलित बस्ती बरगदिया पूरवा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के पास धरना दिया। कार्यक्रम में सभी जाति धर्म के सैकड़ों लोगों के साथ दलित बस्ती के दर्जनों लोगों ने अपना विरोध दर्ज करवाया।
सभी सदस्यों ने बरगदिया पुर्वा से भाटिया तिराहे तक पैदल जुलूस निकाला और वहाँ बसपा नेता नसीमुद्द्दीन सिद्द्दकी का पुतला फूंका और उनको गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर कौशलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र अवस्थी, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण अवस्थी, गौरव यादव, रजत दीक्षित, सुशील यादव, अमित सिंह, विशाल दिवाकर, प्रशांत शुक्ला, सुमित राजपूत, योगेन्द्र कुमार, आशुतोष पाण्डेय, पंकज मिश्रा, संजय सविता, राकेश सिंह, विकास जौहरी, अनूप तिवारी, छोटू, धीरज, सुधीर, विकास, योगी अजय सिंह, दिशांक दीक्षित आदि उपस्थित रहे ।
सभी सदस्यों ने बरगदिया पुर्वा से भाटिया तिराहे तक पैदल जुलूस निकाला और वहाँ बसपा नेता नसीमुद्द्दीन सिद्द्दकी का पुतला फूंका और उनको गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर कौशलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र अवस्थी, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण अवस्थी, गौरव यादव, रजत दीक्षित, सुशील यादव, अमित सिंह, विशाल दिवाकर, प्रशांत शुक्ला, सुमित राजपूत, योगेन्द्र कुमार, आशुतोष पाण्डेय, पंकज मिश्रा, संजय सविता, राकेश सिंह, विकास जौहरी, अनूप तिवारी, छोटू, धीरज, सुधीर, विकास, योगी अजय सिंह, दिशांक दीक्षित आदि उपस्थित रहे ।