भारतीय किसान यूनियन ने रामगंगा के किनारे तटबन्ध बनाये जाने की माँग को लेकर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना
शाहजहाँपुर 26 जुलाई 2016 (कौशल मिश्रा). रामगंगा नदी मे प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से नदी के किनारे बसे दर्जनों ग्रामों के लोग इसका दंश वर्षों से झेलते चले आ रहे हैं। सैकड़ों लोग भूमि हीन व बेघर हो गये है जो गैर प्रान्तों में रोजी रोटी के लिए दर दर ठोकरें खाते घूम रहे हैं। तटबन्ध की माँग को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने आज जरियनपुर में मण्डी स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया।
किसान यूनियन के बैनर तले बाढ़ प्रभावित लोग जिला स्तर से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक धरना प्रर्दशन कर चुके हैं, मगर उन्हें शासन प्रशासन द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। आज सोमवार से किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने जरियनपुर मे मण्डी स्थल पर आज से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। जिसमें उन्होंने माँग की है कि रामगंगा नदी के किनारे तटबन्ध बनवाये जाये, बीघापुर गाँव के अग्नि पीड़ित लोगों को इन्द्रा आवास, पात्र लोगों को राशन कार्ड, जरीयनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाप की कमी को दूर किया जाये आदि माँगे की हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि अगर माँगों को पूरा नही किया जायेगा तो यह धरना उग्र रूप धारण कर भूख हड़ताल व चक्काजाम में तब्दील हो जायेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर उदयवीर, बालकराम वर्मा, लता यादव, कुसुमलता यादव, गंगा देवी, धर्म पाल सिंह, रामकिशोर शर्मा, दिनेश वर्मा, ओमकार, रामकिशोर मिश्रा, रामनिवास, सियाराम सिंह, काशीराम, ओमकार, दिनेश जावित्री, सामवती, मीनादेवी, जितेन्द्र सक्सेना, धर्म पाल आदि लोग मौजूद रहे।